हल्द्वानी: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर और उत्तराखंड में नर्स साथ हुई घटना के विरोध में आज IMA हल्द्वानी के बैनर तले डॉक्टरों मैं विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग क़ी, डॉक्टर ने सुशील तिवारी अस्पताल से लेकर शहीद पार्क हल्द्वानी तक पैदल मार्च किया और सरकार से क्लीनिकल एक्ट बनाने की मांग की, उन्होंने कहा कि पूरे देश में डॉक्टर कहीं भी सुरक्षित नहीं है, डॉक्टर तो छोड़िए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अभियान के बारे में सोचने और कुछ बोलने में भी शर्म महसूस हो रही है, सभी डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि यदि डॉक्टरों के लिहाज से सरकार ने कुछ भी नहीं सोचा तो डॉक्टर किसी भी हद तक जाने से गुरेज़ नहीं करेंगे, सभी महिला डॉक्टरों ने कहा क़ी जब तक आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी कब तक हुए चैन से बैठने वाले नहीं है, उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कड़ी सजा का प्रावधान करें जिससे दूसरा व्यक्ति ऐसा घिनौना काम करने से पहले 100 बार सोचे..

error: