THE NEWSRAY DESK: माफिया ब्रदर अतीक और अशरफ द्वारा कब्जा की गई जमीन पीड़ितों को वापस होगी, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही एक आयोग का गठन करने की तैयारी में है, बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद लोग अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं और अब उनको उम्मीद जगी है कि उनकी जमीन उनको वापस हो जाएगी, लिहाजा जिस आयोग का गठन योगी सरकार करने जा रही है यह आयोग पीड़ितों की शिकायत की जांच करेगा और संपत्ति के वास्तविक हकदार को मदद दिलाने दिलाएगा, माफिया डॉन ब्रदर अतीक और अशरफ ने लोगों की जमीन पर या तो कब्जा कर लिया था या फिर उनको डरा धमका कर उनकी जमीन कौड़ियों के भाव खरीद ली थी, माफिया ब्रदर की हत्या के बाद ऐसे लोगों की संख्या अचानक बढ़ रही है जो जमीन के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, ऐसी में योगी सरकार जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है,