हल्द्वानी : जिले के सभी आठों विकास खंडो में गुरुवार 31 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना संपन्न होनी है। मतगणना कार्मिकों के तृतीय रेंडमाइजेशन में आठों विकास खंडो में मतगणना हेतु रिजर्व सहित कुल 316 सुपरवाइजर तथा 1264 मतगणना सहायक कुल 1580 मतगणना कार्मिकों को तैनात किया गया है। तृतीय रेंडमाइजेशन में इन मतगणना कार्मिकों की टीम को विकास खण्डवार टेबल आवंटित हो गए हैं। जिन्हें सम्बंधित विकास खंडो में बनाए गए मतगणना हॉल में गुरुवार 31 जुलाई को मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व प्रातः 6 बजे मतगणना सम्बंधित तृतीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना प्रातः ठीक 8 बजे प्रारम्भ होगी। एक टेबल में चार मतगणना सहायक एवं एक सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। मतगणना दो पालियों में संपन्न होगी, उसी अनुसार मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है।


मतगणना हॉल के भीतर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा सभी के मोबाइल फोन मतगणना स्थल से बाहर जमा कर लिए जाए। इस दौरान जिला अधिकारी ने अवगत कराया कि मतगणना को शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु 7 विकास खंडो में उप जिला अधिकारी एवं विकास खण्ड धारी में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तैनात रहेंगे। बैठक में अवगत कराया की आठों विकास खंडो हेतु कुल 129 गणना टेबल लगाए गए हैं, जिसमें रामनगर में 20, हल्द्वानी में 28, धारी,ओखलकांडा, भीमताल, कोटाबाग व बेतालघाट में 14 -14 एवं रामगढ़ में 11 गणना टेबल लगाई गई है।

error: