नैनीताल: DM नैनीताल के निर्देशों के क्रम मे जनपद नैनीताल मे दिनॉक 25.12.2024 से 03.01.2025 तक 10 दिवसीय सरस मेला का आयोजन एम०बी०इंटर कालेज हल्द्वानी में आयोजन किया जाना था लेकिन नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को स्थगित किया जाता है। सरस मेला अब 20 फरवरी 2025 के बाद आयोजित किया जायेगा।

error: