हल्द्वानी: हल्द्वानी में अतिक्रमण अभियान से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है, 6 जनवरी को सीडीओ नैनीताल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई है जिसमें प्रभावितों के साथ संवाद स्थापित कर समस्या का समाधान करने की अपेक्षा की गई है, प्रशासक नगर निगम द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में व्यवसाईयों के सुझाव प्राप्त करने और आपत्तियों की निस्तारण हेतु यह बैठक आयोजित की जा रही है, गौरतलब है कि ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना है जिसको लेकर सड़क के दोनों तरफ 12- 12 मी का स्थान चिन्हित कर लिया गया है,