नैनीताल: सरकारी जमीनों से अवैध धार्मिक अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई, सभी दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने अपना निर्णय सुरक्षित रख दिया है, हमजा राव व अन्य ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से अवैध निर्माण के नाम पर मजारों को ध्वस्त करने संबंधी कार्यवाही पर रोक क़ी मांग की थी, याचिका में कहा गया है कि सरकार एक धर्म विशेष के निर्माण को अवैध करार देकर ध्वस्त कर रही है, सरकारी अधिवक्ता ने पूर्व में कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय का हवाला देते हुए सरकार की कार्यवाही को सही बताया है,