उत्तराखंड: साइबर क्राइम से जुडी आज़ की बड़ी ख़बर है, उत्तराखंड एसटीएफ ने 300 करोड़ क़े फर्जी लोन ऐप का खुलासा किया हैं, जाँच में पता चला हैं की फर्जी ऐप चाइना से संचालित हो रहा हैं, पूरे मामले में 5 चाइना नागरिकों क़े नाम सामने आ रहे हैं, STF ने मुख्य आरोपी दिल्ली निवासी को अंकुर ढीगरा को दर्जनों एटीएम कार्ड, और अहम दस्तावेज़ क़े साथ गिरफ्तार किया हैं, पूछताछ में एक लैपटॉप से ट्रांसजेक्शन होने की जानकारी सामने आईं है, उत्तराखंड क़े डीजीपी अशोक कुमार ने आम जनता से सस्ते लोन क़े झांसे में ना आने की अपील की हैं, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अब तक 95 शिकायतें दर्ज़ हो चुकी हैं,

error: