देहरादून ( उत्तराखंड):
उत्तराखंड क़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में साहित्य एवं ललित कला केंद्रों की सम्भावनाओं पर ध्यान देने को कहा है ताकि राज्य के युवाओं को फिल्मों के साथ ही साहित्य एवं लोक संस्कृति एवं लोक कला की विभिन्न विधाओं से जुड़ने का अवसर मिल सके, उन्होंने उत्तराखण्ड को देवभूमि के साथ संस्कृति साहित्य एवं कला की भूमि बताते हुए राज्य में इन विधाओं को विस्तार दिये जाने पर बल दिया है, सीएम क़े मुताबिक राज्य में फिल्म सिटी खोलने के विचार को भी आगे बढ़ाये जाने की जरूरत है,
अपनी संस्कृति से जुड़ने का करें प्रयास
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे युवा सकारात्मक सोच के साथ राज्य की लोक परम्पराओं एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकें ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए
केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रसून जोशी ने सीएम से की मुलाक़ात
केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सीएम से मुलाक़ात की, इस दौरान प्रदेश में फिल्म निर्माण, गीत संगीत, नाट्य संस्कृति एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं को बढ़ावा देने से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा हुई, मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को निर्देश दिये हैं की निर्माणाधीन कल्चरल सेन्टर एवं म्यूजियम को शीघ्र अन्तिम रूप देने के साथ इसके प्रभावी उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके अलावा राज्य में ऐसे आयोजनों की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाये जिससे देश व दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की पहचान बनाने वाले सहभागी बन सके। तांकी उत्तराखंड आने वाले करोड़ो लोग भी हमारे प्रयासों से प्रदेश की संस्कृति, कला एवं लोक विधा से जुड़ सकें,
प्रसून जोशी ने दिये ये सुझाव
केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सुझाव दिया की उत्तराखण्ड फिल्म निर्माण के साथ सांस्कृतिक पहचान की संभावनाओं वाला प्रदेश है लिहाज़ा भविष्य के दृष्टिगत यहाँ फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना पर ध्यान दिये जाने से राज्य के युवा फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं से जुड़ सकेंगे तथा इस क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से भी परिचित हो सकेंगे। उन्होंने राज्य में लोक सस्कृति संगीत नाट्य एवं साहित्य से जुड़े विषयों को व्यापकता प्रदान करने के लिये तीन दिवसीय फेस्टिवल आयोजित करने का भी सुझाव दिया, उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन से देश व विदेशो में रह रहे लोक संस्कृति से जुड़े लोगों की भागीदारी से उत्तराखंड अपनी एक नई पहचान बनाने में सफलता होगा,