The NewsRay desk: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है की प्रदेश के पूर्व CM विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा समेत 18 निदेशकों पर कोर्ट के आदेश पर 6,000 करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, मामला गाजियाबाद से जुड़ा हुआ है, आरोप है कि 18 लोगों ने मिलकर 6000 करोड़ के फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है, गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस थाने में हाउसिंग फाइनेंस करने वाली कंपनी इंडिया बुल (India Bulls) समेत कई कंपनियों के 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी के खिलाफ गाजियाबाद के मशहूर शिप्रा समूह ने एफआईआर दर्ज करवाई है। शिप्रा समूह का आरोप है कि इन कंपनियों के निदेशकों ने मिलकर उनके साथ करीब 6,000 करोड रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है, शिकायतकर्ता अमित वालिया ने बताया, “इंडिया बुल्स के डायरेक्टर ने वादा किया कि हम आपको 1939 करोड़ रुपये देंगे। यह पैसा मार्केट से कम ब्याज दरों पर देंगे, इंडिया बुल्स की ओर से शर्त रखी गई कि इसके लिए शिप्रा ग्रुप को अपनी संपत्तियां बंधक रखनी होंगी, हमारी 6 संपत्तियों की कीमत करीब 6000 करोड ऊपर थी, यही नहीं इंडिया बुल्स के सारे लोग हमारी संपत्ति कब्जाने की नियत से शुरू से ही जालसाजी और धोखाधड़ी कर रहे थे और अवैध रूप से डिफॉल्टर दिखाकर हमारी 6000 करोड़ रुपए की कीमती संपत्तियों को अवैध रूप से हड़पने की साजिश रच रहे थे।

error: