अल्मोड़ा: मौसम कड़ाके की सर्दी का चल रहा है, उत्तर भारत में शीतलहर का कहर है, बावजूद इसके उलट उत्तराखंड क़े जंगलो में आग भड़कने लगी है, अल्मोड़ा जिले क़े हवालबाग विकासखंड में खूंट के पास आज जंगलों में भीषण आग लग गयी। यहां जंगलों में लगी आग खूंट, ज्योलि और कनेली क्षेत्र में वन पंचायत में तेजी से फैल गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने दिन में आग पर काबू किया लेकिन देर शाम फिर आग भड़क उठी, आग की सूचना मिलने पर ज्योली के ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से आग बुझाने को लेकर मदद ली, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शाम ढलने से पहले आग पर काबू कर लिया। लेकिन कुछ देर बाद आग फिर से भड़क उठी, देर शाम ग्रामीण एक बार फिर से आग बुझाने में जुटे हैं, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। ज्योली के ग्राम प्रधान देव सिंह भोजक ने कहा कि क्षेत्र में 12 से 15 हैक्टेयर वन पंचायत क्षेत्र है। आग से करीब 4-5 हैक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।