पौड़ी: पौड़ी जिले से एक बड़ी और बुरी खबर है, पौड़ी जनपद के तहसील चौबट्टाखाल के जंगलों में लगी आग में झुलसने से दो युवकों की मौत हो गयी है। राजस्व उपनिरीक्षक के मुताबिक ग्राम कंडुली गाँव के आसपास जंगलों में आग लग गयी थी, बताया जा रहा है कि रास्ते की आग को बुझाने की कोशिश के चलते दोनों युवक आग में झुलस गए, राष्ट्रीय से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी, आग से झुलसे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को 108 के माध्यम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखडा ले जाया गया, युवक की गंभीर हालत को देखते हुए संयुक्त चिकित्सालय सतपुली रेफर किया गया सतपुली अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने 3 दिन पहले गांव आए थे,

error: