उत्तर प्रदेश:खबर फिरोजाबाद से है, अस्पताल की हकीकत जानने SDM कृति राज घूँघट में अस्पताल पहुंची, SDM ने पर्ची कटवाई और पहुँच गयी डॉक्टर को दिखाने, लेकिन डॉक्टर का व्यबहार सही नहीं था, जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के स्वास्थ्य महकमें में कई शिकायतें और डॉक्टरों के खराब व्यवहार की शिकायतें मिल रही थीं और जब एसडीएम कृति राज के पास इसकी शिकायत मिली तो वें अस्पताल के औचक निरीक्षण पर निकल पड़ीं, अस्पताल में SDM को बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलीं. डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति व्यवहार भी खराब मिला और काफी अव्यवस्थाएं मिलीं, अस्पताल में जैसे ही पता चला की घूँघट में आयी महिला SDM कृति राज हैं तो हड़कंप मच गया और शिकायत करने वालों की लम्बी लाइन लग गयी,