नई दिल्ली/उत्तराखंड:

गिनी में फंसे हल्द्वानी के सौरभ स्वार से 10 नवंबर क़े बाद उनके परिजनों का सम्पर्क नही हो पा रहा है, बताया जा रहा है की सौरव सहित 16 भारतीय गिनी में फंसे हुए है, परिजन अपने बच्चों की सलामती के लिए लगातार केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, हल्द्वानी के गौलापार निवासी सौरभ स्वार के परिजनों ने भी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी इस मामले में बातचीत की है और सभी भारतीयों को सकुशल भारत लाने की अपील की है,

हल्द्वानी गौलापार के रहने वाले हैं सौरभ :

गौलापार हल्द्वानी के सौरभ स्वार ओएसएम फ्लीट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं और एमटी हीरोट ईडन शिप में काम करते हैं। सौरभ क़े परिवार वालों क़े मुताबिक उनकी कंपनी का जहाज सभी देशों में जाता है और कच्चे तेल का ट्रांसपोर्टेशन करता है। सौरभ स्वार 31 जुलाई को मुंबई से नाइजीरिया वाले शिप में सवार हुए थे, सौरव के परिवार वालों के मुताबिक 8 अगस्त को उनके शिप को गिनी में पकड़ लिया गया था, इस दौरान सौरभ का संपर्क लगातार घरवालों से होता रहा और उन्होंने दिवाली तक घर लौट जाने की बात कही थी, बताया जा रहा है कि सौरभ दिवाली में भी घर नहीं लौटे और उन्होंने 5 नवंबर को परिजनों से फोन पर बताया कि अब उन्हें गिनी से नाइजीरिया ले जाया जा रहा है, सौरभ की अपने परिजनों से अंतिम बार बात 9 नवंबर को हुई थी, 10 नवंबर से लेकर अब तक सौरभ का अपने परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो सका है इसके बाद परिजन बेचैन है और केंद्र सरकार से सौरभ समेत अन्य सभी भारतीयों को सकुशल वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं,

सौरव स्वार के परिजनों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से लगाई गुहार:

सौरभ की पत्नी के मुताबिक यह बात पता चली है कि सौरभ और अन्य लोगों पर गिनी में तीन मामले भी दर्ज किए गए हैं, वो क्या मामले हैं और किस आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है इसका कुछ भी पता नहीं चल सका है, पहले तो कुछ दिन सौरभ की कंपनी ने भी परिजनों से संपर्क लगातार किया लेकिन अब कंपनी से भी कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है, सौरभ की पत्नी शोभा ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से इस मामले में उचित कार्यवाही कर सौरभ और अन्य भारतीयों को वापस लाने की गुहार लगाई है,

गिनी में फंसे लोगों ने शेयर किए वीडियो, बताया जान का खतरा

गिनी में फंसे भारतीयों ने अपने कुछ वीडियो भी अपने परिजनों से शेयर किए हैं, इसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षित भारत वापस लाने की अपील की है….

By

error: