हल्द्वानी/अल्मोड़ा: उत्तराखंड की संस्कृति और पारंपरिक त्योहार हरेला आज मनाया जा रहा है, यह बड़ा शुभ अवसर है कि आज हरेला त्यौहार और सावन का पहला सोमवार आज के दिन पड़ रहा है, भगवान शिव की आराधना करने लोग सुबह से ही मंदिरों में आ रहे हैं, हल्द्वानी के आसपास श्री सिद्धेश्वर मंदिर, चार धाम मंदिर, जगदंबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ हैं, सावन का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है लिहाजा जलाभिषेक के लिए लोग सुबह से ही मंदिरों में नजर आ रहे हैं,

उत्तराखंड में मनाए जाने वाला हरेला पर्व सुख समृद्धि हरियाली का प्रतीक है, हरेला त्यौहार मनाए जाने को लेकर लोग एक दूसरे की सुख समृद्धि की कामना करते हैं, चारों तरफ हरियाली रहे इसको लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जा रहा है, श्रद्धालुओं के मुताबिक सबसे बड़ी अच्छी चीज की है कि हरेला त्यौहार और सावन का पहला सोमवार एक ही दिन पड़ रहे हैं लिहाजा इससे बड़ा शुभ सयोंग कुछ हो ही नहीं सकता, आदि ग्राम फुलोरिया मासी के ग्रामीणों ने सोमनाथेश्वर मंदिर में वृक्षारोपण किया, ग्रामीणों ने गुड़हल, बांज, अमरूद, देवदार, कटहल, आम समेत कई वृक्ष रोपित किए, इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि अपनी परंपरा और संस्कृति को जिंदा रखना हमारा कर्तव्य है, इसके अलावा प्रकृति के संरक्षण में भी हमारा योगदान बहुत महत्वपूर्ण है,

error: