बेतालघाट : पूरे प्रदेश में आज हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, राजकीय आईटीआई बेतालघाट (नैनीताल) में मनाया गया हरेला पर्व एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम, हरेला पर्व के आगमन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय आईटीआई बेतालघाट (नैनीताल) में हर्ष एवम धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित जनता, तहसील, उद्यान एवम आईटीआई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व आईटीआई के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों की गरिमामई उपस्थित रही, आईटीआई बेतालघाट की ओर से उद्यान विभाग उत्तराखंड शाखा बेतालघाट में पौधों की व्यवस्था के लिए निवेदन किया गया था जिस पर विभाग की तरफ से पौधों की व्यवस्था की गई, आई.टी.आई. बेतालघाट के प्रभारी आर.पी. पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम आभार करते हुए बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने लिए अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करे, साथ ही सस्थान के कर्मचारियों से निवेदन किया कि हमें लगाए गए पौधों की पानी व देख-रेख सही प्रकार से करनी होगी..