The NewsRay desk: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने गांव मोहनरी में काफल पार्टी का आयोजन किया, इस काफल पार्टी के लिए पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक लमगड़ा विकासखंड के बेहद रसीले दो क्विंटल काफल और सिलबट्टे का घर में पिसा कई तरह का पहाड़ी नमक लेकर आज मोहनरी पहुंचें, काफल पार्टी में बिट्टू कर्नाटक के साथ अल्मोड़ा से साथ गई उनकी महिला टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ सभी को काफल बांटे, हरीश रावत की काफल पार्टी में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे, आज की इस काफल पार्टी के लिए बिट्टू कर्नाटक लमगड़ा विकास खंड से बेहद रसीले काफल एकत्रित करवाने स्वयं गए और काफल की जान माने जाने वाले सिलबट्टे पर पिसे पहाड़ी नूड़( नमक) को भी उन्होंने इसकी जानकार स्थानीय महिलाओं के द्वारा अपने कैंप कार्यालय में ही तैयार करवाया, हरीश रावत की काफल पार्टी में लोगों का पेट काफल से भर गया लेकिन मन नहीं भरा, हरीश रावत ने कहा कि अगली काफल पार्टी बिट्टू कर्नाटक अपने कैंप कार्यालय में करेंगे और जितने भी लोग काफल पार्टी का स्वाद लेने से छूट गए है वे बिट्टू कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आगामी दिनों में काफल पार्टी का आनंद लेने जरूर जाए, हरीश रावत ने पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक की पीठ थप थपाते हुए कहा कि श्री कर्नाटक के द्वारा हमेशा पहाड़ी उत्पादों को प्रसारित करने में पूरे उत्साह के साथ उनका साथ दिया गया है।श्री रावत ने अल्मोड़ा से बिट्टू कर्नाटक के साथ गई महिला टीम का भी उत्साहवर्धन किया।

error: