उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रानीबाग हल्द्वानी में एचएमटी की जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित होने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है, राज्य सरकार केवल अपना प्रचार प्रसार कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है, उन्होंने कहा कि एचएमटी की जमीन तो उत्तराखंड सरकार की ही थी जिसको सरकार ने लीज पर उद्योग लगाने के लिए केंद्र सरकार को दिया था, हरीश रावत ने कहा कि ऋषिकेश में आईडीपीएल और एचएमटी को बंद करने का पाप केंद्र सरकार द्वारा किया गया है और अब राज्य सरकार केंद्र सरकार क़े उस पाप को धोना चाहती है तो इन जमीनों पर उत्तराखंड के जनहित में कोई उद्योग स्थापित करे….जामरानी बांध प्रोजेक्ट पर भी हरीश रावत ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की राज्य और केंद्र सरकार के बीच केवल मीटिंग को का दौर जारी है, अभी तक ऐसा कुछ भी नया नहीं हुआ है जिससे यह तय हो सके कि जमरानी बांध बनने वाला है, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया को बीजेपी की रक्त वाहिनी बताते हुए कहा कि एक दिन मीडिया ऑफ हो जाए तो बीजेपी पट हो जायेगी…

उत्तराखंड बन गया है कौतिक राज्य, बार बार देखो कौतिक

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर हरीश रावत ने कहा की कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है और वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए हिमाचल की जनता कांग्रेस को वोट करेगी, क्या उत्तराखंड में बीजेपी रिपीट भी कर सकती है इस पर हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड अपने विकास की हत्या करने पर तुला था इसलिए उसने बीजेपी को वोट किया… हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड कौतिक वाला राज्य हो गया है कि एक बार और कौतिक देख लो जिसका परिणाम यह है कि उत्तराखंड बजरी, शराब और जमीनों पर चल रहा है,

By

error: