कोटाबाग: अतिवृष्टि के कारण कोटाबाग ओखलढुंगा क्षेत्र के 4 दर्जन से अधिक परिवार प्रभावित बताए जा रहे हैं, साथ ही किसानों की फसलों के नुकसान सहित घरों में पानी व मलवा आने की जानकारी मिली है, भारी बारिश के चलते ओखलढूँगा में डॉन नाला उफान पर आ गया जिसके चलते घरों में मलबा घुस गया और फ़सल तबाह हो गई, सरकारी मशीनरी मौके पर पहुच कर अतिवृष्टि से बंद सड़क खुलवाने का काम कर रही है, SDM मौके पर पहुचने के लिए आमडंडी क्षेत्र में राहत बचाव कार्य देख रहे हैं, अब तक 50 परिवारों के प्रभावित होने की जानकारी आई है, कई प्रभावित परिवारों को आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है की प्रशासन राशन किट और मेडिकल किट सहित अन्य मदद तत्काल उपलब्ध कराने को रवाना हो गया है, अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है, क्षेत्र में जल भराव, मलबा एवं फसल नुकसान की जानकारी मिली है जिसका आकलन के भी निर्देश दिए गए हैं।

error: