हल्द्वानी: कुमाऊं के लिहाज से आज एक अच्छी और बड़ी खबर है, मुनस्यारी चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो गई है, सस्ती उड़ान योजना के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से सेवा का शुभारंभ किया, हेरिटेज एविएशन ने हवाई सेवाएं शुरू की है, इस योजना के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को एक नया आयाम मिलने की उम्मीद है, हवाई सेवा से दूसरी तरफ दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को भी फायदा मिल सकता है, हल्द्वानी से चंपावत का किराया ₹2500, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का 3000 और हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया 3500 रुपए होगा…..