Headlines : जम्मू-कश्मीर सरकार ने पर्यटकों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की....
श्रीनगर, 23 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पर्यटकों की सहायता के लिए मंगलवार को चौबीसों घंटे चलने वाली आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "अनंतनाग जिला प्रशासन ने पर्यटकों की सहायता या जानकारी के लिए चौबीसों घंटे आपातकालीन हेल्प डेस्क स्थापित की है। पर्यटक जानकारी या सहायता के लिए 01932222337, 7780885759, 9697982527 या 6006365245 पर संपर्क कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि श्रीनगर में भी एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
पहलगाम आतंकवादी घटना पर सहायता के लिए पर्यटक 01942457543, 01942483651 या 7006058623 पर संपर्क कर सकते हैं।

