उत्तराखंड(नैनीताल): जोशीमठ आपदा से जुड़ी हुई बड़ी खबर है, नैनीताल हाईकोर्ट ने आज जोशीमठ आपदा से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई की, हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट सदस्यों की कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं, और इस कमेटी को 2 माह क़े अंदर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है, इसके अलावा नैनीताल हाईकोर्ट ने जोशीमठ में निर्माण कार्यों पर लगी रोक को प्रभावी रूप से लागू करने के आदेश दिए हैं, सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और एनटीपीसी की तरफ से कहा गया कि सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है, आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है और जोशीमठ में सभी निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं, जोशीमठ आपदा को लेकर पीसी तिवारी ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर दाखिल की है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार यहां की जनता की परेशानी को नजरअंदाज कर रही है, लोग लगातार हो रहे भू- धसाव क़े चलते डर के साए में जीने को मजबूर हैं,

error: