देहरादून (उत्तराखंड)
एचएमटी की करीब 45 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है, भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक आदेश भी जारी कर दिया गया है, जारी किए गए आदेश के मुताबिक रानीबाग स्थित एचएमटी की 45 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को ₹10000 हज़ार की रिजर्व प्राइस पर हस्तांतरित की गई है,
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से किया था अनुरोध..
एचएमटी की 45 एकड़ खाली पड़ी जमीन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि इस जमीन को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित कर दी जाये, अगस्त 2022 में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के साथ हुई एक बैठक में सीएम धामी ने इस मामले पर काफी विस्तार से चर्चा की थी,
सीएम धामी ने जताया केंद्र सरकार का आभार:
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एचएमटी की भूमि उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा किया गया है क्योंकि यह मामला काफ़ी लम्बे समय से लम्बित था। चूंकि अब प्रदेश सरकार को भूमि हस्तांतरित हो गई है लिहाज़ा इसका उपयोग प्रदेश के हित में और प्रदेश के विकास हेतु किया जाएगा।