हल्द्वानी: एडवांस leser केयर हॉस्पिटल कुमाऊँ क्षेत्र का पहला एकमात्र लेज़र द्वारा वैरिकोज एवं अन्य लेज़र सुविधाओं से लैस पहला अस्पताल होगा, और अब कुमाऊँ के लोगों को लेज़र द्वारा वैरिकोज, पाईल्स, फिसर फिसटूला के इलाज के लिए कुमाऊँ से बाहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। 10 बेड के इस अस्पताल का एक बेड ग़रीब मरीजों के लिए रखा गया हैं, एडवांस्ड लेजर अस्पताल का शुभारंभ हल्द्वानी शहर के कैनाल रोड, हैडिल शिव मन्दिर के नजदीक निवर्तमान मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने किया, इस मौक़े पर शहर के कई चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे,