उत्तराखंड:
अब उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष के दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत पर मुआवजे की राशि को 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख कर दिया गया है, उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक में निर्णय लिया गया की मानव वन्यजीव संघर्ष मे गंभीर रूप से घायल होने पर मुआवजा राशि 50 हजार रूपये से बढ़ाकर 01 लाख रूपये दी जाएगी, मानव वन्यजीव संघर्ष में क्षतिपूर्ति के लिए 02 करोड़ रूपये का कॉरपस फण्ड बनाया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश में जिम कार्बेट ट्रेल की स्थापना की जायेगी, जिम कार्बेट से जुड़े स्थानों को विश्व पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से एक कार्ययोजना बनाई जायेगी।
मानव वन्यजीव संघर्ष को कंट्रोल करने की आवश्यकता: सीएम
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं की मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए वन विभाग एवं प्रशासन को सामंजस्य से कार्य करना होगा। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना की सूचना प्राप्त होते ही संबंधितों को अनुग्रह राशि 15 दिन के अन्दर प्राप्त हो जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। साथ ही वनों के संरक्षण एवं मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग के अधिकारी जन सहयोग भी लें,