उत्तराखंड: उत्तराखंड शासन ने देर रात 36 IAS और PCS अधिकारियों के तबादले किये हैं, बी एस चलाल अब अपर निदेशक प्रशिक्षण हल्द्वानी होंगे, जबकि बी एस फिरमाल को को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बनाया गया है, श्रीमती रंजना अपर सचिव विद्यालय शिक्षा होंगी, सी रविशंकर को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन बनाया गया है…list देंखे