हल्द्वानी: बड़ी खबर हल्द्वानी से है, रात्रि गश्त ठीक से नहीं होने कि शिकायत मिलने के बाद आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे सिटी कंट्रोल रूम से ड्यूटी चार्ट लेकर औचक निरीक्षण पर निकले, ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईजी कुमाऊं ने कार्यवाही क़ी है, एक हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि 3 होमगार्ड का 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है, आईजी के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पॉइंट पर यह सभी पुलिसकर्मी गैरहाजिर मिले, आईजी ने रात में औचक निरीक्षण हल्द्वानी, मुखानी और बनभूलपुरा थाने के इलाकों में किया, आईजी कुमाऊ ने कहा कि रात्रि गश्त बहुत महत्वपूर्ण होती है और रात में होने वाली गश्त के भरोसे ही आम जनता चैन से सो पाती है, उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अनजान और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा जो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते हुए पाया गया आईजी ने उसका उत्साहवर्धन भी किया,