देहरादून(उत्तराखंड)

उत्तराखंड के लोक पर्व इगास पर शुक्रवार 4 नवंबर 2022 को राजकीय अवकाश रहेगा, इस दिन अवकाश सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व कार्यालयों के साथ ही बैंक,कोषागार व उपकोषागार में भी रहेगा, उत्तराखंड क़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के अवसर पर छुट्टी की घोषणा की है। यह दूसरा मौका है जब उत्तराखंड में लोक पर्व इगास को लेकर अवकाश घोषित किया जा रहा है, सीएम धामी ने कहा है की इगास का पर्व उत्तराखंड वासियों के के लिए लोक संस्कृति के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है,

सीएम ने ट्वीट किया “ आवा हम सब्बि मिलके इगास मनोला नई पीढ़ी ते अपणी लोक संस्कृति से जुड़ोला” लोकपर्व ‘इगास’ हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक च। ये पर्व तें और खास बनोण का वास्ता ये दिन हमारा राज्य मा छुट्टी रालि, ताकि हम सब्बि ये त्योहार तै अपणा कुटुंब, गौं मा धूमधाम से मने सको। हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ, यु हमारु उद्देश्य च।’

कुमाऊंनी में बूढ़ी दीवाली के नाम से जाना जाता है इगास पर्व

कुमाऊं में इगास को बूढ़ी दीवाली के नाम से जाना जाता है, ईगास पर्व ( कुमाऊं में बूढ़ी दीवाली ) दीपावली से 11 दिन बाद आने वाली एकादशी को मनाया जाता है। लोक संस्कृति के इस पर्व क़े दिन घर की साफ सफाई कर पकवान बनाए जाते हैं और आपस में सभी लोग एक दूसरे के लिए सुख समृद्धि और संपन्नता की कामना करते हैं

By

error: