धारचूला/पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र धारचूला में भारत काली नदी पर अपने इलाके में तटबंध बना रहा है लेकिन इस पर नेपाल की तरफ से विरोध जताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि भारत नेपाल सीमा पर रविवार को तनाव की स्थिति इस समय पैदा हो गई जब भारतीय मजदूरों पर नेपाल की तरफ से पत्थर फेंके गए, यह घटना धारचूला की बताई जा रही है जिसके बाद भारत नेपाल सीमा पर अफरा-तफरी का माहौल मच गयी, धारचूला में काली नदी के एक तरफ भारत है तो दूसरी तरफ नेपाल है, भारत नेपाल सीमा से जुड़े हुए सैकड़ों गांव है और दोनों देशों के बीच अच्छा व्यापार भी होता है, यहां सुरक्षा की दृष्टि से भारत की तरफ से सीमा सुरक्षा बल यानी s.s.b को तैनात किया गया है, भारत नेपाल सीमा पर हुई पत्थरबाजी के दौरान कुछ मजदूरों को चोट लगने की भी सूचना है और बताया जा रहा है कि कुछ मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई, रविवार को हुए इस घटनाक्रम को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल यानी s.s.b और स्थानीय प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुट गई हैं,

By

error: