हल्द्वानी: सिटी मजिस्ट्रेट में आज एक और अवैध गैस रिफलिंग का भंडाफोड़ किया है, कमलवागांजा में एक गैराज़ के अंदर 16 घरेलू गैस सिलेंडर, गैस रिफिलिंग का सामान, तराजू पकड़ा हैं, सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर पांच ऑटो रिक्शा भी मिले जिनके कागजों की जांच की जा रही है, सिटी मजिस्ट्रेट ने 16 सिलेंडरों को जब्त कर लिया हैं और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, कार्यवाही के दौरान पूर्ति विभाग भी मौजूद रहा, इस पूरे मामले में इस बात की जांच की जा रही है कि किसी भी गैस एजेंसी के सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग का कारोबार कैसे किया जा सकता है, पकड़े गए सभी सिलेंडर इंडियन गैस एजेंसी के हैं, इससे पहले कल भी सिटी मजिस्ट्रेट ने हल्द्वानी की डेहरिया इलाके में छापा मार कर 22 घरेलू सिलेंडर जब्त किये, सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा है कि संबंधित गैस एजेंसी की सिलेंडरों का कैसे दुरुपयोग हो रहा है इस बात की जांच की जाएगी…

error: