हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार जल्द ही प्रदेश के युवाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रही है, सरकार यह निर्णय लेने जा रही है कि समूह ‘ग’ की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जायेगी, CM ने कहा की इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे, जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी, सरकार यह भी निर्णय लेने जा रही है, उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक है…पीसीएस या अन्य उच्च पदों में भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा ना रखे जाने पर विचार किया जा रहा हैँ, सरकार यह निर्णय भी लेने जा रही है की किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा।