हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा से जुडी बड़ी ख़बर है, कुमाऊं कमिश्नर मामले की जाँच में जुट गये हैं, कमिश्नर ने साक्ष्य, बयान दर्ज़ करने को लेकर दी जानकारी दी है और mail id, फोन नंबर जारी किया है, आमजन हिंसा से जुड़े तथ्य एवं साक्ष्य दूरभाष नम्बर 05946-225589 के साथ ही ईमेल आई.डी comm-kum-ua@nic.in पर भी दे सकते हैं, आम जन 1 हफ्ते के अंदर कमिश्नर कैंप में साक्ष्य और बयान दे सकते हैं,

error: