उत्तराखंड: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर है, 21 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद तबादले हुए हैं, IPS विमला गुंज्याल का आईजी पुलिस मॉडलाइजेशन, एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर का डीआईजी, आईजी ए पी अंशुमान का एडीजी इंटेलिजेंस, नीरू गर्ग का आईजी फायर, रिद्धिम अग्रवाल का आईजी एसडीआरएफ के पद पर तबादला हुआ है, जबकि विम्मी सचदेवा रमन का आईजी कार्मिक, करण सिंह नगण्याल डीआईजी गढ़वाल का आईजी के पद पर हुआ प्रमोशन हुआ है,