हल्द्वानी (उत्तराखंड)

नियम कानून व्यवस्था की पोल खोलते हुए देर रात बदमाशों ने हल्द्वानी के प्रतिष्ठित कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, राजीव वर्मा बाल-बाल बच गये, घटना उस वक्त हुई जब कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक कल देर रात अपनी कार से उतर कर घर जा रहे थे, घटना हीरा नगर क्षेत्र में जूलर्स के घर के पास हुई, बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले से जूलर्स को धमकियां भी दी जा रही थी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है, फिलहाल एसपी सिटी, सीओ समेत पुलिस की अनेक टीमें जांच में जुटी हुई हैं, कुमाऊं में रंगदारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, अभी 3 दिन पहले उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक साथ तीन जूलर्स को धमका कर रंगदारी क़े मामले में जांच चल ही रही थी कि हल्द्वानी में जूलर्स पर फायरिंग की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं…

By

error: