देहरादून/जोशीमठ: जोशीमठ में भू धसाव को लेकर सीएम धामी की अध्यक्षता में चल रही हाई प्रोफाइल बैठक खत्म हो गई है, सीएम धामी कल ताजा हालातों का जायजा लेने के लिए जोशीमठ जाएंगे, सचिवालय में बैठक क़े दौरान सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को जोशीमठ में ही कैंप करने को कहा है, सीएम ने कहा की सरकार लोगों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद आम जनता क़े लिये की जाएगी साथ ही अधिकारियो से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने को भी कहा गया है, अब अगले दो दिनों तक जोशीमठ में प्रभावित लोगों को शिफ्ट करने का काम और तेजी से होगा, इसके अलावा जोशीमठ आपदा से बेघर हुए परिवारों के लिए किराए के मकान में रहने हेतु 4000 रूपये प्रति परिवार की दर से सहायता राशि भी दी जाएगी, सीएम ने निर्देश दिये हैं की तत्काल सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाया जाए, जोशीमठ में सेक्टर और जोनल वार योजना बनाई जाये, इसके अलावा तत्काल डेंजर जोन को खाली करवाया जाए और जोशीमठ में अविलंब आपदा कंट्रोल रूम एक्टिवेट किया जाय,