उत्तराखंड: जोशीमठ आपदा का जायजा लेने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कल जोशीमठ जायेंगे, यशपाल आर्य ने पौराणिक जोशीमठ शहर के हालातों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार वहां के बाशिंदों ने सरकार को चेताने की कोशिश की लेकिन सरकार नहीं चेती जिसका परिणाम आज हम सबके सामने है, यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि सरकारी मान रही है की जोशीमठ में नुकसान हुआ है लेकिन जो आंकड़े सरकार जारी कर रही है नुकसान उससे कहीं ज्यादा अधिक हुआ है, हकीकत तो यह है कि विकास के नाम पर जोशीमठ शहर का विनाश होने की कगार पर है और सैकड़ों परिवार वहां बेघर होने जा रहे हैं, अच्छा तो यह होता कि सरकार पहले से ही भूगर्भ शास्त्री और वैज्ञानिकों की टीम लेकर जोशीमठ के हालातों का जायजा ले लेती, यशपाल आर्य ने कहा कि जोशीमठ में जो भी परिवार बेघर हो रहे हैं सरकार को उनके पुनर्वास की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए… और उसके बाद जो भी प्रोजेक्ट वहां चल रहे हैं जिनकी वजह से खतरा बताया जा रहा है उनके बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए,

error: