रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये बरसाये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है, इस सम्बन्ध में कार्याधिकारी केदारनाथ मन्दिर समिति की तरफ से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को तहरीर दी गयी, शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग में केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सम्बन्धी भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, केदारनाथ धाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा के शिवलिंग पर नोट पर नोट उड़ाती दिख रही है, वीडियो के वायरल होने के बाद धार्मिक भावाओं को ठेस पहुंचने के आरोप में महिला पर केस दर्ज कर किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

error: