उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है, केदारनाथ में अगले 7 दिन बर्फबारी का अनुमान जताया गया है, कल रात भी केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है, केदारनाथ में बर्फबारी होने से एक बड़ा फैसला लिया गया है, केदारनाथ की यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार के काउंटर पर पंजीकरण का काम रोक दिया गया है, श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मौसम का रुख देखकर ही वह अपनी यात्रा को शुरू करें, साथी गर्म कपड़ों को साथ लेकर चलें और ठंड से अपना बचाव करें, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल को भी गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र तथा कुमाऊ मंडल के बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है..25 अप्रैल को भी कई जगहों में हल्की बरसात, 26 अप्रैल को भी उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग जनपद क्षेत्र में बारिश,27 अप्रैल को उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग .चमोली. बागेश्वर. पिथौरागढ़ .जनपदों में बरिश हो सकती है, शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा।