हल्द्वानी: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ते जा रहा है, ख़बर लालकुआं हल्दूचौड से है, यहाँ निर्माणाधीन मकान के अंदर गए 4 वर्षीय बच्चे पर घात लगाए हुए तेंदुए ने हमला कर दिया, बच्चे की चीख-पुकार सुनकर जब बच्चे के दादा वहां पहुंचे तो आक्रामक तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया, दादा ने अपनी पोते को किसी तरह तेंदुए के हमले से बचाया जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए, तेंदुए के हमले में घायल दादा और पोते को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया है, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, घटना आज शाम की बताई जा रही है जब दया कृष्ण अपने खेतों में काम करने चले गए थे और उनके पीछे उनका 4 वर्षीय पोता भी उनके साथ खेतों में जा पहुंचा और खेलते खेलते एक निर्माणाधीन मकान के अंदर जा पहुंचा जहां घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया,

error: