नैनीताल: नैनीताल वन प्रभाग के बढ़ोन और चौघड़ रेंज में गुलदार का आतंक लगातार जारी है, पिछले तीन दिनों में गुलजार ने दो महिलाओं को अपना निवाला बना लिया है, डीएम नैनीताल नें संबंधित रेंजों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, डीएम ने जो आदेश जारी किया है उसमें कहा गया है कि जब तक गुलदार को ट्रॅकुलाइज नहीं कर लिया जाता तब तक सभी स्कूल बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बंद रहेंगे, सुरक्षा को देखते हुए वन क्षेत्र में ग्रस्त के लिए 50 से 60 कार्मिकों को लगाया गया है, फॉरेस्ट एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर है,