भीमताल: बड़ी खबर भीमताल से आ रही है, यहां गुलदार का आतंक लगातार जारी है, गुलदार ने आज एक और महिला को अपना निवाला बना लिया, महिला की पहचान पुष्पा देवी के रूप में हुई है, जमरानी छोटा कैलाश मार्ग पर पिनरों गाँव के समीप गुलदार ने महिला पर हमला किया है, लगातार हो रहे गुलदार के हमले से ग्रामीण आक्रोशित हैं, वन विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ती जा रही है, इससे पहले भी गुलदार एक और महिला को अपना निवाला बन चुका था,

error: