अल्मोड़ा/द्वाराहाट: बड़ी खबर इस समय अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट इलाके से आ रही है, यहां आज देर शाम गुलदार ने 3 लोगों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, एक गंभीर रूप से घायल महिला को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है, बताया जा रहा है की आज़ देर शाम एक युवक और दोनों महिलाएं पानी का नल ठीक करने में जुटे हुए थे तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया, इस दौरान चीख-पुकार मचने पर गुलदार जंगल की ओर भाग निकला ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, तीनो घायल लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं, घटना द्वाराहाट ब्लॉक के तोक भौरा गाँव की बताई जा रही है, ग्रामीणों का आरोप है कि काफी दिनों से गुलदार के मूवमेंट की जानकारी वन विभाग को दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही तो दूर वन विभाग कभी इस इलाके में झांकने तक नहीं आया, इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है और उन्होंने घायलों को तत्काल उचित मुआवजा देने और ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है,