अल्मोड़ा(उत्तराखंड): उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है, पौड़ी जिले क़े बाद अब अल्मोड़ा से एक दुःखद ख़बर आ रही है, यहाँ धौलादेवी ब्लॉक के क्वैराली गांव से देर शाम एक 11 साल क़े बच्चें को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया, घटना आज़ शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है, बताया जा रहा है की बच्चा घर के ही एक कमरे से दूसरे कमरे में टीवी देखने के लिए आंगन से होकर निकल रहा था, इस बीच पास ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चे को उठा कर जंगल की ओर ले गया, परिजनों के शोर मचाने के बाद ग्रामीण जंगल की तरफ भागे… घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूरी पर बच्चें का शव पड़ा था मिला, ग्रामीणों के पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी, घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी, घटना के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, प्रशासन ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक बच्चा राजकीय प्राथमिक स्कूल क्वैराली में कक्षा तीन में पढ़ता था। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार गुलदार घरों के आंगन पर देखा गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,

By

error: