लोकसभा चुनाव 2024:

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-202- के सफल सम्पादन हेतु दिनांक 17-12-2023 से 56-लालकुओं, 57-भीमताल, 58- नैनीताल (अ.जा.), 59-हल्द्वानी 60-कालाढूगी एवं 61-रामनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थल /ग्राम / मौहल्ले / अनुभाग में EVMs & VVPATs Demonstration, जन-जागरूकता अभियान 06 मोबाईल बैनों के माध्यम से प्रारम्भ किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसीलों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय नैनीताल में भी EVMs & VVPATs Demonstration अभियान चलाया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल शिव चरण द्विवेदी ने बताया है कि
EVMs & VVPATs Demonstration अभियान में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए मतदान की जानकारी प्राप्त करने की बात कही है, इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी तहसील मुख्यालय व जिला निर्वाचन कार्यालय, नैनीताल से प्राप्त की जा सकती है।

error: