हल्द्वानी: 18 और 20 अप्रैल को हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं में हल्द्वानी कोतवाली को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दोनों घटनाओं का हल्द्वानी पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने उत्तरप्रदेश के रामपुर से जूलर्स समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी मुन्ना सिविल लाइन रामपुर का हिस्ट्रीशीटर है, दूसरा आरोपी फ़िरोज़ गाँधी पहले के 4 आपराधिक मुकदमो में सलिप्त है, तीसरा आरोपी उमेश रस्तोगी रामपुर में केआर जूलर्स का संचालक है जिसने चेन स्नेचिंग का माल इन दो आरोपियों से खरीदा था, पुलिस ने लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है,


