The NewsRay desk: ये ख़बर शादी विवाह और रीती रिवाजों से जुडी हुई है, ख़बर पढ़कर आप भी खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे, ख़बर जयमाला की रस्म से जुडी हुई है, परिणय सूत्र बंधन जैसे पावन रिश्ते की आधारशिला सनातनी पद्धति से वैदिक मंत्रोच्चार से ईश्वर को साक्षी मानकर ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार हवन वरमाला या अन्य परंपरागत तरीके से एक सभ्य समाज सुसंस्कृत समाज गृहस्थ आश्रम में प्रवेश जैसे बहुत पावन कार्य को करने के लिए नव युगल इस शानदार मुहिम को शुरू करने का साहस किया है वो बेहद काबिल ए तारीफ है, इस नव युगल ने समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है, आजकल शादी की रस्मो के दौरान कई ऐसी चीजे है जो पश्चिमी सभ्यता का हिस्सा हैँ और उनको हम आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैँ, लेकिन इस नव युगल ने सनातनी पद्धति से जो रस्म अदा की हैँ वो आने वाले समय में समाज के लिये एक नई मिशाल बनकर उभरेगी,