नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है, 14 मोबाइल मैसेंजर एप को ब्लॉक कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि आतंकी इन मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह संदेश फैलाने के लिए करते हैं, पड़ोसी देश पाकिस्तान से संदेश प्राप्त करने के लिए इन मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल किया जाता रहा है, जानकारी के मुताबिक सुरक्षा और खुफिया जांच एजेंसियों की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने ये सख्त कदम उठाया है, जिन एप्स को भारत सरकार ने बैन किया है, उनमें Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, शामिल हैं,