हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने नए साल के मौके पर 266 मोबाइल रिकवर कर फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, नैनीताल पुलिस ने 44 लाख 91 हजार कीमत के 266 मोबाइल रिकवर किए, सर्विलांस के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से कुल 266 मोबाइल फोन मोबाइल ऐप की टीम द्वारा बरामद किए गए हैं, आज एसएसपी नैनीताल ने शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाइल वापस किये, रिकवर किए गए मोबाइल में 66 मोबाइल सैमसंग, वनप्लस के 9, नोकिया के तीन, जिओ का एक, रियलमी के 34, तीन आईफोन, एक टैब, रेडमी के 50 फोन रिकवर किया है..

error: