नैनीताल: हल्द्वानी पुलिस के मोबाइल एप्प रिकवरी सेल को बड़ी सफलता मिली है, मोबाइल सेल ने जनवरी 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक कुल 8 महीनों में 1 करोड़ 13 लाख के 630 मोबाइल रिकवर किये हैं, आज मोबाइल सेल ने खोये और चोरी हुए 302 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 70 लाख रुपए बताई जा रही है। एसएसपी ने मोबाइल स्वामियों को उनके खोये हुए मोबाइल लौटाए, एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश से यह मोबाइल रिकवर किए गए हैं। इस दौरान अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे,