नैनीताल: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है, सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को तैयारी के साथ अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना बेहद जरूरी है, अगर आप अपने काम से नैनीताल हाईकोर्ट आ रहे हैं तो खबर आपके लिए है, अब बिना मास्क के नैनीताल हाईकोर्ट में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, नैनीताल हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है की सभी अधिकारी, कर्मचारी,वकील व पक्षकार मास्क पहनकर ही कोर्ट में रोजाना प्रवेश कर सकेंगे, साथ ही सभी रोजाना कोर्ट रूम और कैम्पस को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश जारी किये गये हैं,

error: