हल्द्वानी : 38वे नेशनल गेम्स की तैयारी को लेकर आज कुमाऊं कमिश्नर ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट समेत खेल विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे, तैयारी में हो रही देरी को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने खेल विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई, स्विमिंग पूल में पानी की लीकेज को लेकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ा और कहा कि तय समय पर सभी काम पूरी कर लिए जाएं, ऐसा ना हो की नेशनल गेम्स के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
उन्होंने पार्किंग को लेकर एसएसपी नैनीताल से फोन पर बात की, कुमाऊं कमिश्नर हल्द्वानी के टचिंग ग्राउंड और रेलवे स्टेशन भी पहुंचे, रेलवे स्टेशन और पंचिंग ग्राउंड में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त हल्द्वानी और रेलवे के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, नेशनल गेम्स के दौरान खिलाड़ियों के आने जाने की व्यवस्था, और रूट प्लान क्या रहेगा इस पर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की, कमिश्नर दीपक रावत ने गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्विमिंग पूल के शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि नेशनल गेम शुरू होने से पहले ट्रायल कराया जा सके,